13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के सामान के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : अहियापुर के अखाड़ाघाट रोड से ट्रांसपोर्ट कंपनी का सामान लदे पिकअप लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटे गये सामान सहित इसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए इस कांड में शामिल अन्य साथियों के नामों का खुलासा […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर के अखाड़ाघाट रोड से ट्रांसपोर्ट कंपनी का सामान लदे पिकअप लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटे गये सामान सहित इसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए इस कांड में शामिल अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया है. इस लूटकांड में शामिल दो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी सिटी एसपी आनंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर दी.
चालक की साजिश से हुई थी लूट
गत 16 नवंबर की रात करीब एक बजे अखाड़ाघाट रोड में अपराधियों ने भगवती रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामान लदे पिकअप को लूट लिया था. पिकअप पर करीब दस लाख के कपड़े व अन्य सामान लदे थे. पिकअप पूर्वी चंपारण के अादापुर व छौड़ादानो जा रही थी. ट्रांसपोर्ट के मालिक विक्रम कुमार ने इसकी प्राथमिकी अहियापुर थाने में दर्ज करायी थी. घटना के दो दिन बाद ही लूटी गयी पिकअप हाजीपुर से लावारिस हालत में बरामद हुई थी. जांच के दौरान इस कांड में पिकअप चालक कुंदन कुमार उर्फ विकास की भूमिका भी सामने आयी थी. पुलिस ने 20 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
सीसीटीवी व सर्विलांस सेल ने दिलायी सफलता : पिकअप की बरामदगी के बाद लूट में शामिल अपराधी और सामान की बरामदगी के लिए सिटी एसपी आनंद कुमार ने अहियापुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर गणपति ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम में कांड के अनुसंधानक अहियापुर थाना के दिनेश कुमार यादव, मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार सर्विलांस शाखा के पुलिस पदाधिकारी मदन कुमार सिंह और अमरनाथ सिंह को शामिल किया गया था. टीम ने सरैयागंज स्थित सर्वर रूम में घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज को देखा. सीसीटीवी फुटेज से इस घटना में शामिल पप्पू को चिह्नित किया गया. सर्विलांस सेल ने जब जांच की तो घटना के समय पप्पू सहित चार अन्य लोगों के मोबाइल का टावर लोकेशन घटनास्थल पर ही पाया गया. जांच के क्रम में लूटकांड से पूर्व 16 नवंबर की रात करीब नौ बजे पिकअप चालक कुंदन व इस घटना में शामिल संजय सहनी के बीच बातचीत का खुलासा हुआ. सर्विलांस टीम के इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसके नाम-पते का सत्यापन कर छापेमारी शुरू कर दी.
महुआ में मिला लूट का सामान : अपराधियाें के नाम-पते का सत्यापन के बाद पुलिस ने महुआ के गोरीगावां व पहाड़पुर गांव में छापेमारी कर पप्पू और पंकज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने लूटे गये सामान को फुलवरिया के राहुल कुमार से बेचे जाने का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर राहुल को गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर मधौल चौक स्थित उसके कपड़े की दुकान से लूटे गये सामान को बरामद कर दिया.
चार अपराधियों ने लूटा था पिकअप : पूछताछ में अपराधियों ने लूट में शामिल सभी अपराधियों के नामों का खुलासा कर दिया है. साथ ही इस कांड में पिकअप चालक कुंदन की साजिश का भी भंडाफोड़ किया. पुलिस को दिये बयान में अपराधियों ने बताया कि 16 नवंबर की रात चालक कुंदन ने ही पिकअप पर सामान लादकर पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो निकलने की बात कही थी. इसके बाद लालगंज का संजय सहनी एक खाली पिकअप लाया, जिस पर पप्पू, दिनेश सहनी व पंकज सवार होकर अखाड़ाघाट रोड आये. यहां पिकअप को अपने कब्जे में करने के बाद सीधे बैरिया पहुंचे. वहां से भगवानपुर होते हुए गोबरसही चौक पहुंचे. गोबरसही से फिर लदौरा के रास्ते महुआ पहुंच गये. वहां माल खाली करने के बाद पिकअप को हाजीपुर रामाशीष चौक पर लावारिस छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें