सप्तक्रांति एक्सप्रेस को सीतामढ़ी से चलाएं
मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने रेल मंत्री से मिल कर सीतामढ़ी से भी लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की मांग की है. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को खुलने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को सीतामढ़ी तक विस्तार कर चलाने की मांग रेल मंत्री से की है. इसके […]
मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने रेल मंत्री से मिल कर सीतामढ़ी से भी लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की मांग की है. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को खुलने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को सीतामढ़ी तक विस्तार कर चलाने की मांग रेल मंत्री से की है. इसके अलावा सीतामढ़ी से पटना तक सवारी गाड़ी समेत कई अन्य एक्सप्रेस गाड़ियों की परिचालन कराने की मांग की है. इसके अलावा यात्री सुविधा को भी बढ़ाने को लेकर रेल मंत्री से पहल करने की आग्रह किया है.