स्वतंत्रता सेनानी व वैशाली रद्द
कुहासे की मार से दिल्ली से आने-जानेवाली ट्रेनों की स्थिति सबसे खराब है. इंतजार में घंटों समय बीत जाता है. हावड़ा व कोलकाता से आने-जानेवाली ट्रेनें भी काफी अनियमित हैं. मुजफ्फरपुर : कुहासे की मार झेल रहे ट्रेनों की परिचालन इन दिनों बहुत ही खराब है. घंटों विलंब रहने के कारण शनिवार को जयनगर से […]
कुहासे की मार से दिल्ली से आने-जानेवाली ट्रेनों की स्थिति सबसे खराब है. इंतजार में घंटों समय बीत जाता है. हावड़ा व कोलकाता से आने-जानेवाली ट्रेनें भी काफी अनियमित हैं.
मुजफ्फरपुर : कुहासे की मार झेल रहे ट्रेनों की परिचालन इन दिनों बहुत ही खराब है. घंटों विलंब रहने के कारण शनिवार को जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) रद्द रही. वहीं दिल्ली से बरौनी जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस भी शनिवार को रद्द रही.
शनिवार को जो दिल्ली से वैशाली एक्सप्रेस खुली. वह भी कुहासे के कारण काफी विलंब से चल रही थी. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) 22 घंटे विलंब से चली. हावड़ा व कोलकाता से आने-जाने वाली ट्रेनें की स्थिति भी खराब है. बंगाल से झारखंड में जैसे ही ट्रेन प्रवेश करती है कि तेज कुहासे के कारण परिचालन बाधित होने लगता है. मिथिला एक्सप्रेस शुक्रवार से काफी अनियमित ढ़ंग से चल रही है. शुक्रवार को जो गाड़ी मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाती. वह गाड़ी शनिवार को हावड़ा गयी.
वहीं शनिवार को खुलने वाली गाड़ी का कोई अता-पता ही नहीं है. बाघ एक्सप्रेस की स्थिति भी ऐसे ही है. शहीद एवं मौर्य एक्सप्रेस भी घंटों विलंब से चल रही है.