कैडेटों को शौर्य चक्र से किया पुरस्कृत
दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मुजफ्फरपुर. बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल रामानुज सिंह व सूबेदार धनबहादुर थापा के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य करनेवाले कैडटों को शौर्य चक्र से पुरस्कृत किया. समापन के अवसर पर कहा कि एनसीसी देश की नहीं बल्कि की सबसे बड़ी युवा शक्ति है. इसमें आप लोगों की सहभागिता […]
दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
मुजफ्फरपुर. बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल रामानुज सिंह व सूबेदार धनबहादुर थापा के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य करनेवाले कैडटों को शौर्य चक्र से पुरस्कृत किया. समापन के अवसर पर कहा कि एनसीसी देश की नहीं बल्कि की सबसे बड़ी युवा शक्ति है.
इसमें आप लोगों की सहभागिता अधिक से अधिक होनी चाहिए. इससे पहले कैडटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों को दिल जीत लिया. इस बीच कैडटों को अनुशासन की रहने की सीख देते हुए बताया गया कि आप ने जो सीखा है उसे अपने जीवन में उतारें. यही आपको आगे बढ़ाएगा. इस मौके पर कैप्टन श्याम बाबू शर्मा, राजेश कुमार रंजन, संजय, विभा वर्मा, मोहम्मद नसीम अख्तर हुसैन, सुबेदार रूद्र बहादुर, सुबेदार पुतुल आदि मौजूद थे.