एटीएम : 17 बंद : 11 2000 के नोट : छह में

मुजफ्फरपुर : नोटबंदी के 33वें दिन भी शहर के एटीएम की हालत नहीं सुधरी है. रविवार को प्रभात खबर ने शहर के विभिन्न जगहों पर एटीएम का जायजा लिया. इसमें ज्यादातर एटीएम में कैश की किल्लत दिखी. टावर से जेल रोड, बेला, गोशाला व हाथी चौक से पक्कीसराय चौक तक विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 5:05 AM

मुजफ्फरपुर : नोटबंदी के 33वें दिन भी शहर के एटीएम की हालत नहीं सुधरी है. रविवार को प्रभात खबर ने शहर के विभिन्न जगहों पर एटीएम का जायजा लिया. इसमें ज्यादातर एटीएम में कैश की किल्लत दिखी. टावर से जेल रोड, बेला, गोशाला व हाथी चौक से पक्कीसराय चौक तक विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम थे. इसमें 11 एटीएम बंद थे. छह एटीएम खुले थे, जिनमें सिर्फ दो हजार के ही नोट थे. जिन एटीएम से दो हजार निकल रहे थे, उनमें से तीन एसबीआइ, दो एचडीएफसी व एक पीएनबी का एटीएम था. इनमें से किसी भी एटीएम पर भीड़ नहीं थी. ऐसे एटीएम से रुपये निकालने आये कई लोगों को वापस लौटना पड़ा. जो लोग दो हजार से कम की राशि निकालने आये थे. वे एक से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे.

लेकिन उन्हें रुपया नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version