न्यूनतम तापमान बढ़ा अधिकतम घटा
मुजफ्फरपुर : पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की मार झेल रहे लोगों के लिए छुट्टी का दिन रविवार अच्छा नहीं रहा. देर शाम कुछ देर के िलए सूरज के दर्शन हुए, लेकिन कुछ ही देर में वह धुंध में ओझल हो गया. िदन में धूप नहीं निकलने से अिधकतम तापमान में एक िडग्री की कमी […]
मुजफ्फरपुर : पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की मार झेल रहे लोगों के लिए छुट्टी का दिन रविवार अच्छा नहीं रहा. देर शाम कुछ देर के िलए सूरज के दर्शन हुए, लेकिन कुछ ही देर में वह धुंध में ओझल हो गया. िदन में धूप नहीं निकलने से अिधकतम तापमान में एक िडग्री की कमी दर्ज की गयी. ये 17.4 डिग्री पर पहुंच गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है. शनिवार सुबह में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है. लेकिन रविवार की रात में न्यूनतम तापमान के नीचे जाने का अनुमान है. इससे सोमवार की सुबह अधिक सर्द हो सकती है.