मुसहरी में लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

मुसहरी : ग्रामीण इलाके में हाइ और लौ वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान है. करीब एक महीने से ऐसी स्थिति बनी हुई है. शिकायत करने पर एस्सेल के अधिकारी निबटारा का आश्वासन देते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. गंगापुर, प्रहलादपुर, मुसहरी, बैकटपुर,जलालपुर,राजवारा,रोहुआ,मणिका विशुनपुर चांद, द्वारिकनगर,छपरा मेघ,तरौरा गोपालपुर आदि जगहों का भी यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 6:11 AM

मुसहरी : ग्रामीण इलाके में हाइ और लौ वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान है. करीब एक महीने से ऐसी स्थिति बनी हुई है. शिकायत करने पर एस्सेल के अधिकारी निबटारा का आश्वासन देते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. गंगापुर, प्रहलादपुर, मुसहरी, बैकटपुर,जलालपुर,राजवारा,रोहुआ,मणिका विशुनपुर चांद, द्वारिकनगर,छपरा मेघ,तरौरा गोपालपुर आदि जगहों का भी यही हाल है.

Next Article

Exit mobile version