महिला किसानों ने सीखे खेती के गुर खेती को व्यवसाय बनाएं
सकरा : प्रखंड के मछही गांव में सोमवार को सिवान जिले के जीरादेई से आये विशेषज्ञों ने महिला किसानों को खेती के बारे में अवगत कराया. संबोधित करते हुये उद्यान रतन, दिनेश कुमार ने बताया कि कृषि को व्यवसाय से जोड़कर करना होगा. तभी इसका लाभ होगा. उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती से कृषि किसानों […]
सकरा : प्रखंड के मछही गांव में सोमवार को सिवान जिले के जीरादेई से आये विशेषज्ञों ने महिला किसानों को खेती के बारे में अवगत कराया. संबोधित करते हुये उद्यान रतन, दिनेश कुमार ने बताया कि कृषि को व्यवसाय से जोड़कर करना होगा.
तभी इसका लाभ होगा. उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती से कृषि किसानों को हानि हो रही है. इसके लिये तकनीक से खेती करना होगा. इससे सबसे पहले किसानों को मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा. कहा कि बहुफसली खेती से किसान एक साल में छह फसल लगा सकते हैं. इसमें आलू, मक्का, परवल, हल्दी, केला, जिमिकंद, करैला
, धनिया, टमाटर के अलावा फूलगोभी, कद्दू आदि फसल शामिल हैं. इस मौके पर दया रानी वजिंद्र कुमार, डॉ वैद्यनाथ प्रसाद, सोनू निगम, पूर्व जिला पार्षद कुमारी अंजना प्रसाद आदि मौजूद रही. वही, विशेषज्ञों ने बहुफसली खेती का जायजा भी लिया.