एमओ के विरोध में उतरे जमालपुर कोदईवासी
मुजफ्फरपुर : गायघाट के जमालपुर कोदई पंचायत के लोगों ने डीएम को आवेदन देकर एमओ के विरुद्ध शिकायत की है. डीलर के पक्ष में उतरे लोगों का कहना है कि एमओ का काम निष्पक्ष नहीं है. इनके विरोध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई इंसाफ नहीं मिला. लोगों का कहना है कि […]
मुजफ्फरपुर : गायघाट के जमालपुर कोदई पंचायत के लोगों ने डीएम को आवेदन देकर एमओ के विरुद्ध शिकायत की है. डीलर के पक्ष में उतरे लोगों का कहना है कि एमओ का काम निष्पक्ष नहीं है. इनके विरोध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई इंसाफ नहीं मिला. लोगों का कहना है कि लोगों को उचित दर पर राशन मिलते आया है. केरोसिन तेल भी उचित दर मिलता है. लेकिन, जानबूझ कर डीलर को फंसाया जा रहा है. लोग अब डीएम के समक्ष आंदोलन करेंगे.