पुराने बस मालिकों को परमिट में प्राथमिकता

मुजफ्फरपुर: तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को दूसरे दिन भी आरटीए की बैठक हुई. बैठक में परमिट के लिए शेष बचे करीब डेढ़ सौ आवेदन रखे गये थे. इसमें से दो दर्जन से अधिक बस परमिट को मंजूरी दे दी गयी. वहीं, शेष बचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 9:59 AM

मुजफ्फरपुर: तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को दूसरे दिन भी आरटीए की बैठक हुई. बैठक में परमिट के लिए शेष बचे करीब डेढ़ सौ आवेदन रखे गये थे. इसमें से दो दर्जन से अधिक बस परमिट को मंजूरी दे दी गयी. वहीं, शेष बचे आवेदनों पर सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी है.

इसके अलावा ट्रांसपोर्टरों की समस्या एवं परमिट को लेकर नयी पॉलिसी से संबंधित कई एजेंडा रखे गये, जिसे गहराई से जांच-पड़ताल करने के बाद आयुक्त सह प्राधिकार के अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल ने पास कर दिया. आयुक्त ने कहा कि पुराने बस मालिकों को परमिट में प्राथमिकता दी जायेगी.

गौरतलब हो कि पिछले कई सालों से नये-नये ट्रांसपोर्टर को पैरवी व पहुंच के बदौलत पुराने बस परमिट के एक-दो मिनट पहले परमिट निर्गत कर दिया जा रहा था. इससे पुराने ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश था. कई बार वे लोग शिकायत भी किये, लेकिन उनकी शिकायत पर आज तक सुनवाई नहीं की थी. इसमें कई पुराने व जजर्र हो चुके बसों की परमिट के लिए आवेदन शामिल था. बैठक में तिरहुत रेंज के डीआइजी अमृत राज के अलावा शिवहर के डीएम भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version