शशिरंजन की निशानदेही पर हुई कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में शामिल अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की कवायद जारी है. कांड के अनुसंधानक प्रमोद कुमार सिंह ने जेल में बंद आरोपित शशिरंजन से पूछताछ के बाद इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों के संलिप्तता के खुलासे के लिए काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 3:36 AM

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में शामिल अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की कवायद जारी है. कांड के अनुसंधानक प्रमोद कुमार सिंह ने जेल में बंद आरोपित शशिरंजन से पूछताछ के बाद इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों के संलिप्तता के खुलासे के लिए काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अतरदह मुहल्ले से एक प्रोपर्टी डीलर को हिरासत में लिया है. हालांकि पूछताछ के बाद उसे पीआर बांड पर मुक्त करते हुए गुरुवार को फिर थाने पर बुलाया गया है.

न्यायालय के आदेश पर पूछताछ मामले में एक व्यावसायिक मित्र शशिरंजन से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने मामले का खुलासा कर दिया था. कर्ज की राशि को पचाने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर देने की बात स्वीकारते हुए बोचहां से उसके शव को भी बरामद करा दिया था. 22 सितंबर को पुलिस उसे जेल भेज दी. लेकिन शशिरंजन ने इस घटना में संलिप्तता को लेकर जिन दो लोगों केक नाम बताये थे, जांच के बाद उनके हत्याकांड में शामिल होने के साक्ष्य नहीं मिले.
इसके बाद पुलिस उससे दोबारा पूछताछ की जरूरत समझते हुए उसको रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी दी थी. न्यायालय ने जेल में ही उससे पूछताछ की इजाजत दी थी. न्यायालय से इजाजत मिलने के बाद कांड के अनुसंधानक प्रमोद कुमार सिंह बुधवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा पहुंच उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने हत्याकांड में शामिल दो-तीन अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया. उसके खुलासे के बाद सदर पुलिस बुधवार की देर शाम अतरदह मुहल्ले से एक प्रोपर्टी डीलर को हिरासत में ले लिया. थाने पर लाकर उससे पूछताछ की गयी. फिर उसे पीआर बांड पर छोड़ते हुए गुरुवार को भी पूछताछ के लिए थाने पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version