क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता करते एसएसपी विवेक कुमार व माैजूद अन्य.
वर्षों से जमे चार जिलों के पुलिस पदाधिकारियों का होगा तबादला मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सहित तिरहुत रेंज के चार जिलों में विगत छह साल से जमे पुलिसकर्मियों के तबादले का निर्णय डीआइजी असगर इमाम ने ले लिया है. इसके लिए सभी चार जिलों के एसपी से विगत छह वर्षों से पदस्थापित पुलिसकर्मियों की सूची तलब […]
वर्षों से जमे चार जिलों के पुलिस पदाधिकारियों का होगा तबादला
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सहित तिरहुत रेंज के चार जिलों में विगत छह साल से जमे पुलिसकर्मियों के तबादले का निर्णय डीआइजी असगर इमाम ने ले लिया है. इसके लिए सभी चार जिलों के एसपी से विगत छह वर्षों से पदस्थापित पुलिसकर्मियों की सूची तलब की है. सूची मिलते ही पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश पर मुहर लगेगी. तिरहुत रेंज के डीआइजी असगर इमाम ने चार जिलों मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी,शिवहर व वैशाली जिले के एसएसपी व एसपी से वहां छह वर्षों से पदस्थापित इंस्पेक्टर,दारोगा,जमादार,हवलदार व सिपाहियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है.
प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस ने एक को उठाया