पैक्स अध्यक्षों के साथ डीपीआरओ ने की बैठक
सकरा : धान अधिप्राप्ति काे लेकर डीपीआरओ सह प्रखंड के वरीय प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. जगदीशपुर बघनगरी पैक्स भवन पर हुई बैठक में उन्होंने खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया. श्री गुप्ता ने बताया कि 28 पैक्सों में अबतक 350 क्विंटल की खरीदारी हुई है. यह […]
सकरा : धान अधिप्राप्ति काे लेकर डीपीआरओ सह प्रखंड के वरीय प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. जगदीशपुर बघनगरी पैक्स भवन पर हुई बैठक में उन्होंने खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया. श्री गुप्ता ने बताया कि 28 पैक्सों में अबतक 350 क्विंटल की खरीदारी हुई है. यह बहुत कम है. उन्होंने सरकारी स्तर पर किसानों का ऑन लाइन निबंधन व पिछले वर्ष की एलपीसी को मान्य किये जाने की बात कही. बैठक में बीसीओ प्रवीण कुमार, पैक्स अध्यक्ष रत्नेश्वर सिंह, शिवशंकर ठाकुर, अजय कुमार, शमशाद अहमद, चतुर्भुज ठाकुर, मोहन राय, शिवचंद्र मिश्र, मृत्युंजय कुमार आदि थे.