ट्रेनों के परिचालन में नहीं अपनाएं शॉर्टकट
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल की तरफ से ठंड के मौसम में सुरक्षित तरीके से ट्रेनों का परिचालन कैसे हो. इसको लेकर शुक्रवार को जंकशन पर वीआइपी रूम में एक सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें ठंड के मौसम में रेल परिचालन में होने वाली परेशानी के निदान पर चर्चा हुई. सेमिनार में सीएसओ विष्णु […]
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल की तरफ से ठंड के मौसम में सुरक्षित तरीके से ट्रेनों का परिचालन कैसे हो. इसको लेकर शुक्रवार को जंकशन पर वीआइपी रूम में एक सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें ठंड के मौसम में रेल परिचालन में होने वाली परेशानी के निदान पर चर्चा हुई. सेमिनार में सीएसओ विष्णु कुमार ने अधिकारियों को बिना किसी दबाब में ट्रेनों के परिचालन का सुझाव दिया. कहा कि संरक्षित नियमों से ट्रेनों का परिचालन होने पर कर्मियों की नौकरी पर किसी भी तरह की कोई संकट नहीं हो सकती है.
जब नौकरी बची रहेगी, तब परिवार भी खुशहाल रहेगा. उन्होंने शॉट-कट तरीके अपनाते हुए ट्रेनों के परिचालन कभी भी नहीं करने का सुझाव दिया. सेमिनार के दौरान सीएसटी के अलावा एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी समेत परिचालन एवं सिगनल से जुड़े तमाम अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.