VIDEO : शादी में पुलिस जवानों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वायरल होने पर मिली यह सजा
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने में तैनात टाइगर मोबाइल के जवान रवींद्र कुमार सिंह व पुनील सिंह के कारगुजारियों की पोल परत-दर परत खुल रही है. एक शादी समारोह में आरोपित शराब व्यवसायी सुनील कुमार के शादी समारोह में शामिल होने की तस्वीर वायरल होने के बाद इन दोनों को निलंबित किया गया था. निलंबन के […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने में तैनात टाइगर मोबाइल के जवान रवींद्र कुमार सिंह व पुनील सिंह के कारगुजारियों की पोल परत-दर परत खुल रही है. एक शादी समारोह में आरोपित शराब व्यवसायी सुनील कुमार के शादी समारोह में शामिल होने की तस्वीर वायरल होने के बाद इन दोनों को निलंबित किया गया था. निलंबन के चार दिनों बाद ही उक्त शादी समारोह में सरकारी पिस्टल से फायरिंग करने की वीडियो भी वायरल हो गयी है. एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने नगर डीएसपी से इसकी करायी गयी. जांच में मामला सत्य पाया गया. नगर डीएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है.
#WATCH: Celebratory firing by policemen at a wedding in Bihar's Muzaffarpur, who were later suspended for the act. (Mobile footage:23/11/16) pic.twitter.com/ZWUV9lktcz
— ANI (@ANI) December 17, 2016