कंबल पाकर जरूरतमंदों के खिले चेहरे
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटा गया. इससे ठंड से ठिठुर रहे गरीब लोगों के चेहरे पर खुशी छा गयी. उन लोगों को कंबल दिया गया, जिनके तन पर गर्म कपड़े नहीं थे. और वे ठंड कांप रहे थे. इस अभियान के तहत कंबल पाकर […]
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटा गया. इससे ठंड से ठिठुर रहे गरीब लोगों के चेहरे पर खुशी छा गयी. उन लोगों को कंबल दिया गया, जिनके तन पर गर्म कपड़े नहीं थे. और वे ठंड कांप रहे थे. इस अभियान के तहत कंबल पाकर उनके चेहरे पर खुशियां झलक रही थी. शुक्रवार को मुशहरी प्रखंड के कोठिया गांव में जालंधर कुमार को कंबल दिया गया है. वह रीढ़ की हड्डी टूट जाने के कारण विगत दस माह से बिछावन पर बीमार है.
लक्ष्मी चौक व स्टेशन पर प्रभात खबर के विज्ञापन प्रबंधक देवेंद्र त्रिपाठी, मारवाड़ी युवा मंच के प्रिंशु मोदी व जूरन छपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर के पुजारी रंजीत नारायण तिवारी ने लोगों को कंबल ओढ़ाया. कंबल पानेवाले लोगों ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया.
आप भी करें मदद
आप भी जरूरतमंद लोगों की मदद में आयें. प्रभात खबर की इस मुहिम में आप कंबल देकर योगदान कर सकते हैं. आपकी थोड़ी सी मदद से कई लोगों को ठंड से राहत दिला सकती है. आप प्रभात खबर में कॉल कर योगदान दे सकते हैं:
9470007876