तीसरे दिन 17 छात्र निष्कासित
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की ओर से चल रही स्नातक पार्ट-थर्ड की परीक्षा में निष्कासन का सिलसिला शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. एलएस कॉलेज से दोनों पॉलियों में 11 छात्र निष्कासित हुए. वहीं आरडीएस कॉलेज में दूसरी पॉली में चार छात्रों का निष्कासन हुआ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में एलएस कॉलेज का सेंटर होने […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की ओर से चल रही स्नातक पार्ट-थर्ड की परीक्षा में निष्कासन का सिलसिला शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. एलएस कॉलेज से दोनों पॉलियों में 11 छात्र निष्कासित हुए. वहीं आरडीएस कॉलेज में दूसरी पॉली में चार छात्रों का निष्कासन हुआ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में एलएस कॉलेज का सेंटर होने की वजह से थोड़ी गहमा-गहमी का माहौल रहा. इस केंद्र से दो छात्रों का निष्कासन हुआ. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.
एलएस कॉलेज के कंट्रोलर डॉ ओपी रमण ने बताया कि पहली पॉली से छह छात्रों का निष्कासन हुआ, जबकि दूसरी पॉली से पांच छात्र नकल करते पकड़े गये. इससे पहले 15 दिसंबर को एलएस कॉलेज से 19 छात्रों को नकल के आरोप में पकड़ा गया. इससे छात्रों में काफी नाराजगी थी. आरडीएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्ती की जा रही है. केंद्र से नकल करने के आरोप में चार छात्रों को निष्कासित किया गया है.