मुजफ्फरपुर : नियोजित शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया है. शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय पर प्रदर्शन किया. डीपीओ स्थापना को कार्यालय में ही घंटों घेर कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की. वेतन भुगतान, नियमावली के तहत समायोजन व सेवा पुस्तिका के वितरण के लिए डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां ने एक सप्ताह का समय मांगा.
संघ के नेताओं ने कहा कि समायोजन के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा. धरना सभा में जिलाध्यक्ष जीतन सहनी ने कहा कि समायोजन के नाम पर शिक्षकों का भयादोहन बर्दास्त नहीं किया जाएगा. विभागीय नियमों को ताक पर रखकर समायोजन किया जा रहा है. दोषी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद ने कहा कि संघ के आंदोलन व डीएम के आदेश के बाद भी अब तक सेवा पुस्तिका का वितरण नहीं किया गया है.
लापरवाही करने वालों पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है, जिसके विरोध में 24 दिसंबर को सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर प्रदर्शन किया जाएगा. संघ के दरभंगा जिलाध्यक्ष इंतेखाब रजा ने सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को अविलंब प्रशिक्षण दिलाने व बकाए वेतन के भुगतान की मांग की.