मुजफ्फरपुर : शहर के पूर्वी व दक्षिणी इलाके में अब निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी. करीब दो साल से डबल सर्किट से जोड़ने की चल रही प्रक्रिया शनिवार को पूरा हो गया. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के डीजीएम आरएन चौधरी व डीएसपी नगर आशीष आनंद ने नारियल फोड़ निर्बाध आपूर्ति के लिए एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन से 33 केवीए डबल सर्किट लाइन का शुभारंभ किया.
इसके बाद अब शहर व इससे सटे ग्रामीण इलाके के करीब दो से ढाई लाख की आबादी को बिना किसी परेशानी के निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी.