ढाई लाख की आबादी को 24 घंटे बिजली

मुजफ्फरपुर : शहर के पूर्वी व दक्षिणी इलाके में अब निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी. करीब दो साल से डबल सर्किट से जोड़ने की चल रही प्रक्रिया शनिवार को पूरा हो गया. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के डीजीएम आरएन चौधरी व डीएसपी नगर आशीष आनंद ने नारियल फोड़ निर्बाध आपूर्ति के लिए एसकेएमसीएच पावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 4:41 AM

मुजफ्फरपुर : शहर के पूर्वी व दक्षिणी इलाके में अब निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी. करीब दो साल से डबल सर्किट से जोड़ने की चल रही प्रक्रिया शनिवार को पूरा हो गया. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के डीजीएम आरएन चौधरी व डीएसपी नगर आशीष आनंद ने नारियल फोड़ निर्बाध आपूर्ति के लिए एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन से 33 केवीए डबल सर्किट लाइन का शुभारंभ किया.

इसके बाद अब शहर व इससे सटे ग्रामीण इलाके के करीब दो से ढाई लाख की आबादी को बिना किसी परेशानी के निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी.

एस्सेल के मुताबिक 33 केवीए चंदवारा लाइन से जुड़े 33 केवीए मिस्कॉट फीडर में अब बिजली की समस्या नहीं होगी. लो वोल्टेज, ब्रेक डाउन एवं शट डाउन की समस्या दूर होगी. अगर एसकेएमसीएच लाइन से बिजली गड़बड़ाती है, तो रामदयालु भिखनपुरा ग्रिड से विद्युत सप्लाई शुरू हो जायेगी.
डबल सर्किट से जुड़ा चंदवारा व मिस्कॉट पीएसएस
दो साल से प्रोजेक्ट पर चल रहा था काम
शेष आधे शहर के लिए अब होगा काम
डबल सर्किट का उद्घाटन करते नगर डीएसपी आशीष आनंद.

Next Article

Exit mobile version