10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 घंटे लेट पहुंची स्वतंत्रता सेनानी

मुजफ्फरपुर : कुहासे के कारण कई ट्रेनें घटों विलंब से चल रही हैं. रविवार को लिच्छवी एक्सप्रेस व अवध असम रद्द रही. ट्रेंने लेट रहने को लेकर कई रेल यात्रियों को अपना आरक्षण रद्द कराना पड़ा. एक सप्ताह से कुहासे का लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली जानेवाली लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन पर काफी […]

मुजफ्फरपुर : कुहासे के कारण कई ट्रेनें घटों विलंब से चल रही हैं. रविवार को लिच्छवी एक्सप्रेस व अवध असम रद्द रही. ट्रेंने लेट रहने को लेकर कई रेल यात्रियों को अपना आरक्षण रद्द कराना पड़ा. एक सप्ताह से कुहासे का लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली जानेवाली लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा है.

कई एक्सप्रेस एक दिन के बाद जंकशन पहुंच रही हैं. इसके कारण रेल यात्रा करनेवाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 25 घंटे विलंब से स्वतंत्रता सेनानी चल रही है. अन्य ट्रेनें भी दस घंटा विलंब से रविवार को जंकशन पहुंची. बताया जाता है कि दिल्ली से आने वाली व जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन नहीं आ पायी है.

इस मामले में स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय से पूछताछ की गयी, तो कुहासा का हवाला देते हुए कहा कि इस रेलखंड के डाउन लाइन में आने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें घटों विलंब से चल रही हैं. रेल सूत्रों के अनुसार विगत 15 दिनों से इस रेलखंड के ट्रेनों का परिचालन बिगड़ सा गया है. जनवरी तक इसी प्रकार रहेगी. ट्रेन के विलंब होने का समय ज्यों-ज्यों बढ़ता जाता है. त्यों त्यों आरक्षण कराये रेल यात्री अपना टिकट वापस करा रहे हैं.

प्रेस वार्ता
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का पूर्व मंत्री इं.अजीत कुमार का आवास बीबीगंज
समय : दोपहर 1 बजे
मारवाड़ी व्यायामशाला की ओर से संस्था कार्यालय
समय : शाम 4 बजे
श्रद्धांजलि समारोह
शहीद अशफाक उल्लाह खां की शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल
समय : शाम 3 बजे
उपवास
जदयू नूता हरिकिशोर सिंह का
शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल
समय : सुबह 10 बजे
करेंट एकाउंट खोलने की प्रक्रिया सरल करे सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें