नये साल में कैदी भी जेल में मनायेंगे जश्न, पर कैसे….?
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के कैदियों का नये साल से मेनू में बदलाव किया जायेगा. बंदियों को अब सप्ताह में एक दिन मीठा मिलेगा. इसमें हलवा व खीर शामिल हैं. बदलाव से कैदियों को अब खाने में पौष्टिकता के साथ लगातार एक जैसे खाना से भी निजात मिल जायेगा. साथ नाश्ता में […]
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के कैदियों का नये साल से मेनू में बदलाव किया जायेगा. बंदियों को अब सप्ताह में एक दिन मीठा मिलेगा. इसमें हलवा व खीर शामिल हैं. बदलाव से कैदियों को अब खाने में पौष्टिकता के साथ लगातार एक जैसे खाना से भी निजात मिल जायेगा. साथ नाश्ता में भी बदलाव भी किया गया है.
अभी दाल-रोटी का है सहारा
फिलहाल कैदियों को दाल-रोटी के सहारे ही रहना पड़ रहा है. गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही उन्हें मीठा खाने को दिया जाता है. लेकिन अब मेनू में बदलाव किया जा रहा है. इसमें बंदियों को दिये जानेवाले भोजन में पौष्टिकता का पूरा ख्याल भी रखा जायेगा.
नाश्ता में भी बदलाव : खाना में बदलाव के अलावा नाश्ते में भी बदलाव किया गया है. इसमें कैदियों को दलिया, खिचड़ी, पोहे, चने मिलेंगे, जिससे उनका स्वाद बदलने के साथ शरीर के लिए आवश्यक पोषण भी मिल सकेगा. इससे पहले बंदियों को नाश्ते में केवल चने व गुड़ मिलता था. बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण लागू होने के बाद उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.