तीन माह से बिना सूचना के फरार हैं जमादार

मुजफ्फरपुर : जिले में लंबित कांडों के निष्पादन के लिए एसएसपी के कोशिशों पर उनके मुलाजिम ही ग्रहण लगा रहे हैं. दर्जनों कांड का अनुसंधान कर रहे कई अनुसंधानक इस मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश को भी दरकिनार कर रहे हैं. पारू थाने का एक जमादार बिना सूचना तीन माह से गायब है. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 4:24 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में लंबित कांडों के निष्पादन के लिए एसएसपी के कोशिशों पर उनके मुलाजिम ही ग्रहण लगा रहे हैं. दर्जनों कांड का अनुसंधान कर रहे कई अनुसंधानक इस मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश को भी दरकिनार कर रहे हैं. पारू थाने का एक जमादार बिना सूचना तीन माह से गायब है. उक्त जमादार के पास दर्जनों केस का चार्ज है. जमादार के ड‍्यूटी से गायब रहने से उक्त कांडों का अनुसंधान भी प्रभावित है. पारू थानाध्यक्ष ने उसके ड‍्यूटी से गायब रहने की रिपोर्ट एसएसपी से कर दी है.

छुट्टी लेकर पांच दिन के लिए गया था घर : पारू थाने में पदस्थापित जमादार मनोज कुमार 15 सितंबर को छुट्टी लेकर अपने घर गया था. लेकिन तीन माह बाद भी इस दिसंबर माह में उसकी वापसी नहीं हो पायी है. जमादार मनोज के पास नगर व पारू थाने के करीब पचास से भी अधिक प्रतिवेदित कांडों का प्रभार है. नगर थाना से स्थानांतरित होने के बाद भी उसने कांडों का प्रभार नहीं सौंपा है. वहीं पारू थाना में प्रतिवेदित कांडों का अनुसंधान भी उसके तीन माह से गायब होने के बाद से प्रभावित हैं.
इस माह संपन्न हुई अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने दिये गये लक्ष्य के अनुसार लंबित कांडों का निष्पादन नहीं किये जाने पर कई पुलिस पदाधिकारियों को फटकार भी लगायी थी. इस दौरान पारू थानाध्यक्ष को भी चेतावनी देते हुए लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी.
दारोगा व जमादार के स्थानांतरण से भी अनुसंधान प्रभावित
एसएसपी विवेक कुमार शहर में अपराध नियंत्रण के लिए कई कदम उठाये हैं. इसी क्रम में चार दिसंबर को उन्होंने जिले के विभिन्न थानों से 11 दारोगा व 23 जमादार को भी नये थाने में पदस्थापित किया है. इन पुलिस पदाधिकारियों के पास भी महत्वपूर्ण केस के अनुसंधान की जिम्मेवारी थी. इनके स्थानांतरण के बाद कई केस का अनुसंधान प्रभावित हुआ है. हालांकि एसएसपी विवेक कुमार ने सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को केस का चार्ज सौंपने का निर्देश भी दिया है.
पारू थाने में पदस्थापित हैं मनोज कुमार
पचास से अधिक कांडों की जांच प्रभावित

Next Article

Exit mobile version