7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के छह साल बाद करा ली जमीन की रजिस्ट्री

मुजफ्फरपुर : बोचहां में छह साल पूर्व मृत व्यक्ति से जमीन रजिस्ट्री करायी गयी है. इसका खुलासा उसके मैनेजर गायघाट निवासी अर्जुन राय की खोजबीन के बाद हुई है. मामला प्रकाश में आने के बाद मैनेजर ने इस फर्जीवाड़ा में शामिल केवलदार, पहचानकर्ता व कातिब सहित 36 लोगों को नामजद किया है. नगर पुलिस मामले […]

मुजफ्फरपुर : बोचहां में छह साल पूर्व मृत व्यक्ति से जमीन रजिस्ट्री करायी गयी है. इसका खुलासा उसके मैनेजर गायघाट निवासी अर्जुन राय की खोजबीन के बाद हुई है. मामला प्रकाश में आने के बाद मैनेजर ने इस फर्जीवाड़ा में शामिल केवलदार, पहचानकर्ता व कातिब सहित 36 लोगों को नामजद किया है. नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शिवनारायण सिंह की बोचहां प्रखंड के समीप भगवानपुर गांव में आठ एकड़ जमीन थी. वर्ष 1971 में इस जमीन को उन्होंने स्थानीय चंद्रमाधव सिंह से खरीदी थी. जमीन की जमाबंदी भी हुई थी. इस जमीन की देखरेख की जिम्मेवारी उनके ही परिवार के रामकिशोर सिंह को दी गयी थी. लेकिन, जब उन्होंने खेती से होनेवाली आमदनी देना बंद कर दिया तो उनके पुत्र डॉ आशीष नारायण सिंह ने इस जमीन की देखरेख की जिम्मेवारी 26 अक्तूबर 2016 को गायघाट के अर्जुन राय को दे दी. जमीन पर देखरेख व व्यवस्था करने गये अर्जुन राय को आमगोला के नंद साह ने जमीन पर काम करने से रोक दिया. पूछने पर जमीन रजिस्ट्री कराने की बात कही. इसके बाद अर्जुन राय ने रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन का केवाला निकाला तो चौंक गये. उक्त आठ एकड़ जमीन में से छह एकड़ जमीन 1998 में 31 लोगों के नाम से केवाला कराया गया था.
मृत्यु के छह साल बाद कराया गया केवाला : आश्चर्य की बात तो यह कि इस जमीन की रजिस्ट्री वर्ष 1998 में 31 लोगों के नाम से करनेवाले के नाम की जगह डॉ शिवनारायण का नाम अंकित था, जबकि उनकी मृत्यु 23 दिसंबर 1991 को ही हो गयी थी. निबंधन कार्यालय से निकाले गये कागजात से फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इतना ही नहीं, उक्त छह एकड़ जमीन की जमाबंदी भी केवलदारों के नाम से कायम कर दी गयी.
36 लोगों को किया नामजद : मामले का उद‍्भेदन होने के बाद मैनेजर ने फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की जमीन का केवाला करानेवाले केवलदार, पहचानकर्ता व कातिब के नाम पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. प्राथमिकी में रामकिशोर सिंह, नंदु प्रसाद, उषा देवी, चुनचुन देवी, सूर्यदेव साह, निर्मला देवी, रामस्वरूप साह, शिवशंकर सहनी, रामबालक सहनी, सकलदेव सहनी, रामकरण झा, लालबहादुर चौधरी, रेणु कुमारी, सत्यनारायण साह, नथुनी भगत, श्रीराम सहनी, रामकरण सहनी, ललिता देवी, जयलाल भगत, दीपनारायण सिंह, रामनरेश साह, गरीबनाथ सिंह, रामहृदय साह, दिनबंधु साह, रामनंदन साह, सुधीर सिंह, कृष्णदेव सिंह, रंजीत कुमार यादव, धर्मेंद्र सहनी, आशा देवी, चंदेश्वर सहनी, शैल देवी, सर्वजीत सिंह, रामचंद्र प्रसाद, रामअशीष सिंह और संजय कुमार सिंह को नामजद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें