एमफिल के तीन हजार छात्रों को ट्रांजिट रेगुलेशन

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि एमफिल के तीन हजार छात्रों के लिए ट्रांजिट रेगुलेशन तैयार कर परीक्षा लेगा. ट्रांजिट रेगुलेशन का पूरा प्रोफार्मा तैयार कर विवि ने राजभवन को भेज दिया है. इसके अलावा नये सत्र में एडमिशन के लिए यूजीसी के 2016 रेगुलेशन तैयार कर भेजा गया है. विवि की तीन सदस्यीय कमेटी ने इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 2:16 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि एमफिल के तीन हजार छात्रों के लिए ट्रांजिट रेगुलेशन तैयार कर परीक्षा लेगा. ट्रांजिट रेगुलेशन का पूरा प्रोफार्मा तैयार कर विवि ने राजभवन को भेज दिया है. इसके अलावा नये सत्र में एडमिशन के लिए यूजीसी के 2016 रेगुलेशन तैयार कर भेजा गया है. विवि की तीन सदस्यीय कमेटी ने इसे तैयार किया है. राजभवन का प्रस्ताव मिलते ही विवि डिस्टेंस से एमफिल कर रहे 2014-15 व 2015-16 के छात्रों का परीक्षा लेेगा.
विवि के डिस्टेंस विभाग ने 2014-15 में रेगुलेशन को दरकिनार करते हुए एमफिल करीब डेढ़ हजार छात्रों का एडमिशन लिया था. रेगुलेशन का हवाला देकर राजभवन ने परीक्षा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद विवि फिर से वही गलती दोहराते हुए 2015-16 में भी एमफिल में करीब डेढ़ हजार छात्रों का एडमिशन करवा लिया. इस पर भी राजभवन ने परीक्षा पर रोक लगा दी. इसके बाद छात्रों ने काफी हो-हल्ला किया. तब जाकर विवि ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी.
कमेटी ने रेगुलेशन पर लिया निर्णय
विवि की ओर से बनायी गयी कमेटी में डॉ उपेंद्र मिश्रा, पूर्व प्रॉक्टर डाॅ एके श्रीवास्तव व प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय को शामिल किया गया था. तीन सदस्यीय कमेटी ने एमफिल की परीक्षा कराने को लेकर 2009 रेगुलेशन के आधार पर ट्रांजिट रेगुलशन तैयार किया. इसके बाद कमेटी ने नये सत्र में एडमिशन के लिए 2016 का रेगुलेशन तैयार किया. दोनों रेगुलेशन को तैयार करके विवि ने राजभवन को भेज दिया है. राजभवन की ओर से जैसे ही दोनों रेगुलेशनों की मंजूरी मिलती. वैसे ही विवि छात्रों की परीक्षा करायेगा.
विवि की ओर से ट्रांजिट रेगुलेशन तैयार कर भेज दिया गया है. इसके अलावा नये सत्र में एडमिशन के लिए भी 2016 रेगुलेशन तैयार कर कमेटी ने भेजा है. जैसे ही मंजूरी मिलती है. वैसे ही परीक्षा व एडमिशन शुरू हो जायेगा.
डॉ सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर

Next Article

Exit mobile version