ममता की ससुराल में ताला बंद, सब फरार

मुजफ्फरपुर: बहू ममता को प्रताड़ित करने के आरोपित ससुराल वाले फरार हैं. उनके घर में ताला बंद है. बीएमपी के पास गली नंबर बीस में ममता की ससुराल है, जहां सोमवार की सुबह तक लोग थे, लेकिन जैसे ही ममता के सरैयागंज टावर पर चढ़े होने की सूचना मिली, ससुराल के लोग घर में ताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 8:59 AM

मुजफ्फरपुर: बहू ममता को प्रताड़ित करने के आरोपित ससुराल वाले फरार हैं. उनके घर में ताला बंद है. बीएमपी के पास गली नंबर बीस में ममता की ससुराल है, जहां सोमवार की सुबह तक लोग थे, लेकिन जैसे ही ममता के सरैयागंज टावर पर चढ़े होने की सूचना मिली, ससुराल के लोग घर में ताला बंद करके कहीं चले गये. इसके बारे में मोहल्ले के लोगों को भी जानकारी नहीं है. इन लोगों का कहना है, ममता के ससुर लाल बाबू मिश्र, सास, पति राजीव मिश्र व ननद घर में रहते थे.

ममता से इन लोगों की ज्यादा नहीं बनती थी. ममता से ये लोग खुश नहीं लगते थे. इसी को लेकर इन लोगों के बीच झगड़ा होता रहता था. मुहल्ले के लोगों का कहना है, इन लोगों का आसपास के घरों में आना-जाना भी नहीं था. ये लोग क्या करते हैं, इसके बारे में भी मुहल्ले को लोगों को जानकारी नहीं है.

लालबाबू मिश्र के पैतृक गांव राजवाड़ा के रहनेवाले एक व्यक्ति ने बताया, विवाद पिछले कुछ दिन से चल रहा था. लाल बाबू की के एक बेटी व बेटा है. बेटी की शादी हो चुकी है, लेकिन वह अक्सर मायके में ही रहती है. लालबाबू के दो मंजिला मकान में दो किरायेदार भी रहते हैं, लेकिन वह कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. घटना के बाद से ये लोग भी दहशत में हैं.

..बिगड़ने लगी हालत
ममता की मां शोभा देवी ने बताया, उनकी बेटी ने प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक था. इसके बाद थोड़ी स्थिति खराब हुई, लेकिन जब से उसे बच्च पैदा हुआ, वह ज्यादा परेशान हो गयी. अब हालत यहां तक पहुंच गयी है. हम चाहते हैं, किसी तरह से हमारी बेटी का घर बस जाये. हमारे घर के लोग एक दो दिन में मुजफ्फरपुर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version