मुजफ्फरपुर : शहर के कच्ची-पक्की चौक पर मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने पुरुषोत्तमपुर निवासी भारत वैगन के कर्मचारी दिनेश्वर दास को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने पीछा किया, तो घटनास्थल से करीब आधा किमी दूर ट्रक को छोड़ कर चालक फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया.
इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची सदर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. धीरे-धीरे घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजन ट्रकचालक को पकड़ने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा
दुर्घटना में भारत
देने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया, जिला पार्षद व कुढ़नी
अनियंत्रित ट्रक ने
विधायक केदारनाथ गुप्ता ने पीड़ित परिवार के लोगों को समझा-बुझा कर हंगामा शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. देर शाम परिजनों ने ट्रक के नंबर के आधार पर चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी.
जानकारी अनुसार, पुरुषोत्तमपुर निवासी दिनेश्वर दास भारत वैगन के कर्मचारी थे. मंगलवार की सुबह करीब सवा छह बजे वह साइकिल से बटलर चौक स्थित भारत वैगन के कार्यालय आ रहे थे. कच्ची-पक्की चौक के समीप समस्तीपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
कच्ची-पक्की चौक की घटना
पुरुषोत्तमपुर रहनेवाला
था दिनेश्वर दास
मृतक की पत्नी के बयान पर ट्रकचालक पर प्राथमिकी
आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक जाम की सड़क, आगजनी
एक माह पहले पिता की हुई थी मौत. मृत भारत वैगनकर्मी दिनेश्वर दास के पिता जद्दू दास की मौत एक माह पूर्व ही हुई थी. उसके परिवार के लोग उनकी मौत को भूल भी नहीं पाये थे कि मंगलवार की सुबह दिनेश्वर की मौत हो गयी. पति की मौत की सूचना पाकर कच्ची-पक्की चौक पहुंची दिनेश्वर की पत्नी शव के साथ लिपट कर रोने लगी. उनकी बेटी की शादी फरवरी माह में होनेवाली थी.