JDU MLC के पुत्र पर एक मजदूर की हत्या का लगा आरोप
मुजफ्फरपुर : बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह पर मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत फतेपुर गांव निवासी एक मजदूर की हत्या करवा देने का आरोप लगा है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल […]
मुजफ्फरपुर : बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह पर मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत फतेपुर गांव निवासी एक मजदूर की हत्या करवा देने का आरोप लगा है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी राधा देवी ने आज कांटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
फतेपुर गांव निवासी और मजदूर सुरेश साह का शव पुलिस ने कांटी थाना अंतर्गत चैनपुर नहर के पास से आज सुबह बरामद किया. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि छोटू सिंह बीती रात करीब 11 बजे उनके पति को अपने घर जबरन बुलवाया था. साह की पत्नी ने छोटू सिंह पर शराब का करोबार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति दिनेश सिंह के घर पेंटर का काम किया करते थे और उसी दौरान छोटू सिंह से मुलाकात होने पर वे उनका भी काम करने लगे थे.