चंदा नहीं देने पर छात्राओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. सरस्वती पूजन के नाम पर चंदा लेनेवाले हॉस्टल के छात्रों की मनमानी का सिलसिला चल रहा है. बुधवार को तो हद हो गयी. मैथ विभाग की पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की कुछ छात्राओं ने जब हॉस्टल पीजी थ्री के छात्रों को चंदा देने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 4:58 AM

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. सरस्वती पूजन के नाम पर चंदा लेनेवाले हॉस्टल के छात्रों की मनमानी का सिलसिला चल रहा है. बुधवार को तो हद हो गयी. मैथ विभाग की पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की कुछ छात्राओं ने जब हॉस्टल पीजी थ्री के छात्रों को चंदा देने से मना किया तो हॉस्टल के छात्रों ने छात्राओं काे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बीचबचाव करने गये कुछ छात्रों को भी पीटा गया. मैथ विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति कुमार के साथ दुर्व्यहार किया. एचओडी ने इसकी प्राथमिकी विवि थाने में दर्ज करायी है.

एचओडी ने आइजी को दी फोन पर जानकारी
दुर्व्यवहार से आक्राेशित मैथ एचओडी ने फोन पर पूरे मामले की जानकारी आइजी को दी. इसके बावजूद विवि पुलिस दोषी छात्रों का कुछ नहीं कर सकी. हॉस्टल के छात्र घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से वहां से निकल गये. विवि थानाध्यक्ष ने गिरजेश कुमार ने बताया कि एचओडी के आवेदन पर पीजी हॉस्टल थ्री के अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच शुरू कर दी गयी है.

विवि ने हॉस्टल में आपराधिक लोगों को दे रखा है संरक्षण

छात्राओं ने जब अपने साथ हुई मारपीट व दुर्व्यहार की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो मौके पर पहुंचे परिजन आक्राेशित हो गये और विवि प्रशासन सहित विवि पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. परिजनों ने कहा कि विवि हॉस्टल में केवल अापराधिक तत्व रह रहे हैं. इस वजह से हर साल सरस्वती पूजन के समय ऐसी वारदात होती है. परिजनों ने कहा कि स्थिति ऐसी हो गयी है कि छात्राएं अब तो क्लास आने से कतराने लगी हैं. ऐसी स्थिति में विवि ऐसे लोगाें की मदद कर रहा है, जो हमारी बहन-बेटियों से इस तरह दुर्व्यवहार कर रहा है.

15 िदनों के िलए बंद रहेगा विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय गुरुवार से बंद हो रहा है. यह जानकारी प्रोक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने दी. बताया कि नये साल में दो जनवरी को एक दिन के िलए िववि खुलेगा. इसके बाद सात जनवरी को विवि खुलेगा. इस बीच पीजी के विभाग में छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version