बबुआ डॉन समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज

मुरौल: सकरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर पिलखी गांव के अजय झा उर्फ बउआ से एक करोड़ की शराब बरामदगी मामले में शुक्रवार को उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित के बयान पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पिलखी पंचायत के गंगटी गांव निवासी कुख्यात अजय कुमार झा उर्फ बबुआ डॉन, मुशहरी के सुशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 8:08 AM
मुरौल: सकरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर पिलखी गांव के अजय झा उर्फ बउआ से एक करोड़ की शराब बरामदगी मामले में शुक्रवार को उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित के बयान पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पिलखी पंचायत के गंगटी गांव निवासी कुख्यात अजय कुमार झा उर्फ बबुआ डॉन, मुशहरी के सुशील सिंह, सकरा के इंद्रमोहन झा व जमीन मालिक देवेंद्र झा को आरोपित किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग व पुलिस छापेमारी कर रही है.

उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बबुआ डॉन व उसकी पत्नी सकरा इलाके में शराब का सबसे बड़ा अवैध करोबारी है. उसपर उत्पाद विभाग की पहले से ही नजर थी. गुरुवार की रात छापेमारी करने के दौरान मुरौल प्रखंड के मोहम्मदपुर कोठी चौक के निकट बंद पड़े मकान से टीम ने 400 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया था. जिस कमरे से शराब की बरामदगी हुई है. उस कमरे के राज्यसात करने की तैयारी की जा रहीं है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि सकरा इलाके में एक शराब की बड़ी खेप उतरी है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सौरभ कुमार नीलमणि और उत्पाद के अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर टी छापेमारी को निकला. मुरौल प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में कोठी चौक के निकट बंद पड़े मकान को देख कर शक गहराया. उक्त मकान की तलाशी लेने के बाद उसके भीतर से चार सौ कार्टन जो करीब एक करोड़ रुपये की शराब को बरामद किया. उक्त शराब बबुआ डॉन का बताया गया था.
उसके बाद देर रात शराब को जब्त कर छाता चौक स्थित उत्पाद के थाने ले आया गया.
दो बार पहले भी पकड़ी गयी है बबुआ की शराब
उत्पाद विभाग ने शातिर बबुआ डॉन की कमर तोड़ कर रख दी है. टीम ने इस बड़ी कामयाबी से पूर्व में भी दो बार उसके शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी. उत्पाद विभाग की टीम ने बीती माह बबुआ डाॅन की गिरफ्तारी के लिए बीती माह दो बार उसके घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उसके घर से टीम ने एक मोबाइल फोन बरामद किया था. उसके निशानदेही पर टीम उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रहीं है. शराब के कारोबार में बबुआ डॉन की पत्नी मोती झा की भूमिका सामने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version