‘प्रेरणा’ से प्रोत्साहित की जायेंगी छात्राएं

मुजफ्फरपुर: छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए एमडीडीएम कॉलेज नये साल में नयी योजना ‘प्रेरणा’ लागू करेगा. इसमें ऐसी छात्राओं की गतिविधियां दर्ज होंगी, जो अपने-अपने क्षेत्रों में काॅलेज का नाम रौशन करेंगी. इसके अलावा उनके माता-पिता का नाम व उनकी फोटो भी डिस्प्ले बोर्ड पर लगाया जायेगा. ये बातें एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 8:12 AM
मुजफ्फरपुर: छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए एमडीडीएम कॉलेज नये साल में नयी योजना ‘प्रेरणा’ लागू करेगा. इसमें ऐसी छात्राओं की गतिविधियां दर्ज होंगी, जो अपने-अपने क्षेत्रों में काॅलेज का नाम रौशन करेंगी. इसके अलावा उनके माता-पिता का नाम व उनकी फोटो भी डिस्प्ले बोर्ड पर लगाया जायेगा. ये बातें एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहीं.

उन्होंने बताया कि विभिन्न गतिविधियों में शामिल होनेवाली छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनकी फोटो सहित पूरी जानकारी दूसरे छात्राओं तक पहुंचाने के लिए प्रेरणा योजना की शुरुआत की गयी है. इसके जरिये दूसरी छात्राएं भी प्रोत्साहित होंगी. बताया कि इसके अलावा बेस्ट एक्टिविटी, बेस्ट अटेंडेंस व बेस्ट ड्रेस के लिए भी छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, ताकि छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो सके.

बताया 12 से 18 जनवरी के बीच कॉलेज में युवा सप्ताह मनाया जायेगा. इसमें कॉलेज का नाम व अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. बताया कि प्रेरणा बोर्ड में बड़े शब्दों में दर्ज होगा कि ‘हमें आप पर गर्व है.’
कैंसर पर करेंगी शोध : डॉ ममता रानी ने बताया कि बाॅटनी विभाग व आइएमबी ने संयुक्त रूप से कॉलेज कैंपस की छह जगहों से पानी एकत्रित कर उनकी जांच की. जांच के क्रम में उन्हें जानकारी हुई कि कॉलीफार्म बैक्टीरिया इकोलाई इनमें नहीं है. ऐसे में यह पानी पूरी तरह से पीने लायक है. बताया कि छात्राओं के इस पहल से एक नयी जानकारी उपलब्ध हुई है. ऐसे में छात्राओं की मदद के लिए डीएसटी की राशि से लैब खोला जायेगा. बताया कि छात्राएं बेरई गांव जाकर कैंसर पर भी शोध करेंगी.

Next Article

Exit mobile version