मुजफ्फरपुर : गर्लफ्रेंड के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में रविवार की दोपहर युवकों के दो गुट भिड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से जम कर बेल्ट व लात-घूसे चले. मारपीट होता देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. घटना को लेकर देर शाम तक दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है. जानकारी अनुसार दस लड़कियों की एक झुंड के साथ एक युवक गौशाला चर्च के समीप सेल्फी ले रहा था.
इस बीच वहां से तीन बाइक सवार आठ से दस की संख्या में युवक गुजर रहा था. बाइक सवार युवकों ने सेल्फी ले रही लड़कियों पर कुछ कॉमेंट कर दिया. इसको लेकर लड़कियां और बाइक सवारों के बीच बहस हो गयी. कुछ देर में लड़कियों की ओर से आठ दस युवक वहां पहुंच गये. हालांकि इस बाबत देर शाम तक दोनों में से किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है.