26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

गुस्से में थे ग्रामीण, हर आंख में आंसू

Advertisement

पंसस पति की हत्या. एसकेएमसीएच से स्ट्रेचर पर शव लेकर डेढ़ किमी चल कर जीरोमाइल चौक पर पहुंचे, प्रदर्शन मुजफ्फरपुर : सहबाजपुर पंचायत के मुखिया पति मो इनायत काे उनके मित्र पंसस पति राघव शाही हत्या का गहरा सदमा पहुंचा है. रो-रो कर इनका बुरा हाल था. यह रोते-रोते बस एक ही बात कह रहे […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

पंसस पति की हत्या. एसकेएमसीएच से स्ट्रेचर पर शव लेकर डेढ़ किमी चल कर जीरोमाइल चौक पर पहुंचे, प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : सहबाजपुर पंचायत के मुखिया पति मो इनायत काे उनके मित्र पंसस पति राघव शाही हत्या का गहरा सदमा पहुंचा है. रो-रो कर इनका बुरा हाल था. यह रोते-रोते बस एक ही बात कह रहे थे मेरे यार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह बहुत अच्छा इंसान था, हमेशा हर किसी के मदद के लिए खड़ा रहता था. जीरोमाइल गोलंबर पर बैठकर मुखिया पति डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. कमोबेश यही हाल पूरे पंचायत के लोगों का था. गोलंबर पर लाश के साथ खड़े सभी लोगों के आंखों में आंसू थे.
सभी के जुबान पर एक ही बात थी वह बहुत भला इंसान था, हमेशा हर किसी के मदद के लिए खड़ा रहता था. सभी इस घटना के लिए पुलिस को दोषी ठहरा थे और उनके विरोध में जम कर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों की मांग थी कि अविलंब पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी करे. हत्या के बाद लोगों ने एसकेएमसीएच से स्ट्रेचर पर पंसस पति का शव लेकर डेढ़ किमी जीरोमाइल चौक पर पहुंचे. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. रास्ते से गुजरनेवाली दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई. वहीं कुछ राहगीरों को भी चोट आयी. इसके बाद टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस को पीछे हटना पड़ा. मेडिकल से जीरोमाइल गोलंबर तक सड़क पर लोग सैकड़ों की संख्या में शव के साथ थे. सबका गुस्सा इस बात को लेकर था एक अच्छे इंसान की सरेआम हत्या कर दी गयी. पुलिस कुछ न कर सकी. लोग अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
मेडिकल ब्रिज से जीरोमाइल तक दो किमी पैदल गये सिटी एसपी :
घटना की सूचना मिलने के बाद करीब दस बजे सिटी एसपी आनंद कुमार, डीएसपी पूर्वी मुस्तफिक अहमद सैकड़ों पुलिस के साथ मेडिकल ब्रिज पहुंचे. वहां से पुलिस पैदल मार्च करते हुए मेडिकल पहुंची. तो पता चला कि लोग शव लेकर जीरोमाइल गोलंबर पर जा चुके हैं. तो सिटी पुलिस बल के साथ पैदल ही जीरोमाइल गोलंबर की ओर चल पड़े. इस बीच पूरे जिले की पुलिस जीरोमाइल के आस-पास चारों ओर पहुंच चुकी थी.
भीड़ में फंसी कर्जा थानाध्यक्ष बाल-बाल बची : घटना की सूचना मिलते ही कर्जा थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी सीधे जीरोमाइल गोलंबर पहुंच गयी. जहां आक्रोशित लोग शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस जीप को देखते ही उस पर टूट पड़े. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कर्जा थानाध्यक्ष को गाड़ी से निकाल कर अखाड़ाघाट रोड की ओर भेज दिया. पुलिस जीप के चालक आक्रोशित लोगों से घिर गये. चालक को उतार लोगों ने पुलिस की गाड़ी में जम कर तोड़फोड़ की. इधर कर्जा थानाध्यक्ष लगातार अपने चालक को खोज रही थी. जब उन्हें पता चला कि उनका चालक सुरक्षित है, तो उनकी बेचैनी खत्म हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें