यीशु की प्रार्थना से गूंजे चर्च, मांगीं दुआएं

क्रिसमस. सुबह से चर्चों में जुटने लगी थी भीड़, एक-दूसरे को बधाई दी, जलाये कैंडिल मुजफ्फरपुर : ईसाई समुदाय के लोगों ने रविवार को धूमधाम से क्रिसमस मनाया. इस मौके पर सुबह से ही चर्चों में प्रार्थना का दौर चला. इस मौके पर लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:45 AM

क्रिसमस. सुबह से चर्चों में जुटने लगी थी भीड़, एक-दूसरे को बधाई दी, जलाये कैंडिल

मुजफ्फरपुर : ईसाई समुदाय के लोगों ने रविवार को धूमधाम से क्रिसमस मनाया. इस मौके पर सुबह से ही चर्चों में प्रार्थना का दौर चला. इस मौके पर लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ रही. लोगों ने यहां कैंडिल जलाये व प्रभु की उपासना की.
प्रार्थना में बिशप कैजीटन, फादर मैथ्यु, फादर अरविंद, फादर भास्कर, फादर एलेक्स सहित कई लोग थे. इसके बाद यहां विभिन्न धर्मों के लोगों ने आकर कैंडिल जला कर प्रार्थना की. यह सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक चला. लोगों ने यहां आकर गोशाला का दर्शन किया व प्रभु से दुआएं मांगी. शाम में यहां अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्वयंसेवकों को काफी परेशानी हुई. उधर गोशाला चर्च में भी सुबह प्रार्थना का आयोजन किया गया. यहां आकर लोगों ने कैंडिल जलाये व प्रार्थना की.
मेहमानों का किया गया स्वागत
त्योहार के मौके पर घरों में विशेष इंतजाम किये गये थे. आने वाले मेहमानों को क्रिसमस की बधाई के साथ लजीज व्यंजनों से स्वागत किया गया. खासकर क्रिसमस का केक विशेष व्यंजन रहा. लोगों ने नये कपड़े पहने व अपने रिश्तेदारों व शुभचिंतकों के यहां जाकर बधाई दी. इस मौके पर आपस में एक दूसरे ने उपहारों का आदान-प्रदान भी किया. बच्चों के बीच टॉफियां वितरित की गयी. ईसाई समुदाय के बीच उत्साह का माहौल रहा. सुबह से लेकर रात तक लोग परिजनों के घर जाकर त्योहार की शुभकामना देते रहे.
स्कूलों में कार्निवल का आयोजन
सिकंदरपुर स्थित किड्जी स्कूल के प्रांगण में कार्निवल का आयोजन किया गया. इसमें किड्जी स्कूल अहियापुर के बच्चों ने भी शिरकत की. स्कूल में बच्चों के लिये कई गेम का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आये थे. बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी इसका लुप्त उठाया. इस अवसर पर निदेशक प्रवीण तिवारी, सीमा कुमारी, खुशबू, पूजा, अल्पा, पिन्नू, प्रज्ञा, निशा, इशा, हनी, रोमा आदि शिक्षिका उपस्थित थी.
क्रिसमस-डे पर फूड फेस्टिवल का आयोजन : हेरिटेज गर्ल्स स्कूल में क्रिसमस-डे के अवसर पर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस मौके पर संता छात्राएं संता क्लाज की वेशभूषा में नजर आयी. फूड फेस्टिवल में छात्राओं ने पिज्जा, चाउमीन, बर्गर, चाट पकौड़ा, आलू पकौड़ा का आनंद लिया. इस मौके पर प्राचार्या सुषमा मिश्रा, रोशनी, दिशा शर्मा, श्रेया, स्वाति, शांभवी, तनुश्री आदि मौजूद रही.
धूमधाम से मना जन्म समारोह : क्रिसमस के मौके पर रविवार को मिठनपुरा स्थित साईं सेंटर में प्रभु यीशु का जन्म धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े पांच बजे हुई.
भक्तों ने पहले ध्यान किया, फिर नगर संकीर्तन निकाला. इसके बाद दोपहर में सोनू शंकर ने लोगों को वेद प्रशिक्षण दिया. शाम में सर्व धर्म साईं भजन का आयोजन किया गया. जिसमें भक्तों ने हे निराकारी अल्ला हे अवतारी, प्रभु राम रहीम को भजने वाले तेरे पुजारी बाबा जैसे कई भजनों की प्रस्तुति की. आयोजन में संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल का मुख्य योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version