नौवीं की छात्रा से छेड़खानी अगवा करने की धमकी

मुजफ्फरपुर : रामबाग इलाके की नौवीं की छात्रा से छेड़खानी व विरोध करने पर अगवा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता हाथी चौक स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्रा है. इस संबंध में परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चकबासू मुहल्ले के राजा उर्फ भिखारी को आरोपित बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:51 AM

मुजफ्फरपुर : रामबाग इलाके की नौवीं की छात्रा से छेड़खानी व विरोध करने पर अगवा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता हाथी चौक स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्रा है. इस संबंध में परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चकबासू मुहल्ले के राजा उर्फ भिखारी को आरोपित बनाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि छात्रा की मां एक निजी कंपनी में काम करती हैं. स्कूल और कोचिंग जाते समय चाकबासू मुहल्ले के राजा उर्फ भिखारी उसके साथ छेड़खानी करता रहता है. उसके मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें करता है.

नौवीं की छात्रा से
इससे तंग छात्रा ने स्कूल व कोचिंग जाना बंद दिया. कुछ दिनों तक कोचिंग नहीं गयी, तो उससे कोचिंग व स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा गया. तब उसने सारी बात बतायी. जब वह इसकी शिकायत करने आरोपित के घर पर गयी तो परिजन दुर्व्यवहार करने लगे. कहा शोर करोगे, तो बेटी को अगवा कर लेंगे. बेटी को अगवा करने की धमकी के बाद से परिवार दहशत में है.
थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने स्कूल व कोचिंग जाते समय छेड़खानी करने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version