मुजफ्फरपुर: नवरुणा अपहरण कांड की जांच सीबीआइ की टीम दूसरे दिन भी की. बुधवार को नवरुणा के माता-पिता से पूछताछ की गयी, लेकिन इस बार दोनों से अगल-अलग जानकारी ली गयी. दोनों के बयान की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. सीबीआइ की टीम लगभग पांच घंटे तक नवरुणा के घर पर रही. इस दौरान फिर से टीम ने घर के सभी कमरों को देखा और उनका स्केच तैयार किया किया. दूसरे दिन नवरुणा के माता-पिता से लगभग डेढ़ सौ सवाल किये गये.
मंगलवार को जहां चार सदस्यीय सीबीआइ टीम नवरुणा के घर पहुंची थी, वहीं बुधवार को छह सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची. जांच टीम का नेतृत्तव एसपी रैंक के अधिकारी राजीव रंजन कर रहे हैं. सुबह टीम ने पहुंचते ही नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती व मैत्री चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू की. पांच घंटे तक चली पूछताछ की वीडियोग्राफी भी की गयी है.
बताया जाता है कि सीबीआइ की छह सदस्यीय टीम सुबह ही उनके घर पहुंच गयी थी. टीम के सदस्य घटना से जुड़े हर छोटे-बड़े सवाल दोनों पति-पत्नी से कर रहे थे. पूछताछ के दौरान ही टीम के सदस्यों के साथ एक अधिकारी ने अतुल्य चक्रवर्ती के बताये गये घटना के दिन को याद करते हुए नवरू णा के कमरे का नक्शा तैयार किया. यहीं नहीं, सीबीआइ ने पूरे घर का भी मैप भी बनाया है. इसमें अंदर व बाहर जाने सहित घर के पूर्वी छोर पर बने निकासी द्वार का भी जिक्र है.
पूछताछ के दौरान जिस जगह पर कंकाल बरामद किया गया, उसका निरीक्षण कर फोटोग्राफी की गयी. अतुल्य ने सीबीआइ ने पूछा कि घटना के कितने दिन बाद एसएसपी जांच करने पहुंचे थे. वहीं, नगर पुलिस ने कितने दिन तक प्रेम प्रसंग का मामला बता कर जांच की. आपके फोन को कितने दिन तक सर्विलांस पर रखा गया. ऐसे कई सवाल थे, जिसे सीबीआइ के अधिकारियों ने चक्रवर्ती दंपति से पूछे. सीबीआइ टीम ने चक्रवर्ती परिवार की वंशावली भी ली. यहीं नहीं, उनकी शादी कब हुई. मैत्री चक्रवर्ती का मायका कहां है. वहां कौन-कौन रहते हैं. कौन क्या करता है. जवाहर लाल रोड में उनका मकान कब से है. वे लोग कब से यहां पर रह रहे हैं. जिस तरह से सीबीआइ की टीम ने पूछताछ की है, उससे साफ लगता है, वह मामले के किसी भी तथ्य की अनदेखी नहीं करना चाहती है. पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गयी. पहले दो दिन में टीम की जांच नवरुणा के माता-पिता व उसके घर तक ही सीमित रही है. अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी से संपर्क नहीं साधा गया है. न ही नगर थाने से सीबीआइ की टीम ने बात की है, जहां इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया जाता है, अगले एक-दो दिन में सीबीआइ की टीम मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों से बात करेगी.
अभी घटना का हो रहा विश्लेषण : नवरुणा मामले से जुड़े तथ्यों की सीबीआइ गोपनीय तरीके से भी जुटा रही है. टीम के सदस्य कहां पर ठहरे है, इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से किसी को नहीं है. बताया जाता है कि अब तक की जांच में जो भी लोगों के नाम सामने आये है, उनके प्रोफाइल के बारे भी सीबीआइ पता कर रही है. जांच के क्रम में बारी-बारी से सभी से पूछताछ होगी. सीबीआइ के अधिकारी राजीव रंजन ने बताया, अभी पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण किया जा रहा है. इसलिए किसी तरह की टिप्पणी करना मुश्किल है.