ब्रह्मपुरा थाने के निजी क्लिनिक की घटना
Advertisement
बच्ची की मौत पर परिजनों ने किया जम कर हंगामा
ब्रह्मपुरा थाने के निजी क्लिनिक की घटना अस्पताल में रोते परिजन. मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाने के एक निजी अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने करीब दो घंटे तक जम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस संबंध […]
अस्पताल में रोते परिजन.
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाने के एक निजी अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने करीब दो घंटे तक जम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस संबंध में चकमुरमुर निवासी विनोद ठाकुर ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि रविवार को तनु कुमारी गांव में ही बाइक की चपेट में आने से जख्मी हो गयी थी. उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया था. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सिर में गंभीर चोट लगने की बात कह कर काउंटर पर 20 हजार रुपये जमा करने को कहा. सोमवार की सुबह उसकी बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलने के बाद जब अस्पताल प्रशासन से बच्ची की स्थिति के बारे में पूछताछ की, तो वे बोले कि बच्ची की स्थिति नाजुक हैं,
उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. कुछ देर बाद अस्पताल के एक कर्मचारी ने आकर बोला कि उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया है कि उसकी बच्ची की मौत के बाद भी डॉक्टरों ने पैसे ऐंठने के लिए उसकी सांस चलने की बात कह रहा था. जब काउंटर पर पैसा जमा कर दिया, तो कुछ देर बाद उसकी मौत की सूचना उन्हें अस्पताल की ओर से दी गयी.
उधर, थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का अारोप लगा थाने में लिखित शिकायत दी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement