JDU विधान पार्षद के घर पुलिस ने इसकी तलाश में की छापेमारी

मुजफ्फरपुर : बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह के घर पुलिस ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक कांटी पुलिस ने सोमवार को देर रात तक छापेमारी जारी रखी. पुलिस को हत्या के आरोपी और दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह की तलाश है. गौरतलब हो कि बीते 21 दिसंबर को दिनेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 2:19 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह के घर पुलिस ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक कांटी पुलिस ने सोमवार को देर रात तक छापेमारी जारी रखी. पुलिस को हत्या के आरोपी और दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह की तलाश है. गौरतलब हो कि बीते 21 दिसंबर को दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह पर मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत फतेपुर गांव निवासी एक मजदूर की हत्या करवा देने का आरोप लगा था. मुजफ्फरपुर पूर्वी के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया था कि इस मामले में कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज है और कार्रवाई के साथ जांच जारी है. उसी जांच के क्रम में लगातार पुलिस दिनेश सिंह के घर और छोटू सिंह के ठिकानों पर अपनी नजर बनाये हुए है.

फतेपुर गांव निवासी और मजदूर सुरेश साह का शव पुलिस ने कांटी थाना अंतर्गत चैनपुर नहर के पास से 21 दिसंबर को बरामद किया गया था. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि छोटू सिंह बीती रात करीब 11 बजे उनके पति को अपने घर जबरन बुलवाया था. साह की पत्नी ने छोटू सिंह पर शराब का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति दिनेश सिंह के घर पेंटर का काम किया करते थे और उसी दौरान छोटू सिंह से मुलाकात होने पर वे उनका भी काम करने लगे थे.

Next Article

Exit mobile version