एचपी गैस सिलिंडर लदा ट्रक गायब, बेहोश मिला चालक

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में मंगलवार की दोपहर बेहोशी के हालत में एक ट्रक चालक को भरती कराया गया. उसे सरैया थाने के अजिजपुर ओपी पुलिस ने मेडिकल लाया था. पुलिस ने बताया कि गोरीगामाडीह पुल के नीचे वह लावारिस स्थित में पड़ा था. उसके ऊपर जंगल-झाड़ रख दिया गया था. सुबह में शौच जाने के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 9:04 AM
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में मंगलवार की दोपहर बेहोशी के हालत में एक ट्रक चालक को भरती कराया गया. उसे सरैया थाने के अजिजपुर ओपी पुलिस ने मेडिकल लाया था. पुलिस ने बताया कि गोरीगामाडीह पुल के नीचे वह लावारिस स्थित में पड़ा था. उसके ऊपर जंगल-झाड़ रख दिया गया था. सुबह में शौच जाने के दौरान ग्रामीणों ने देखा. हल्ला होने पर लोग मौके पर जुट गये. पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद उसे पुलिस अजिजपुर पीएचसी में भरती कराया. बेहतर इलाज के लिए तैनात चिकित्सक एसकेएमसीएच रेफर कर दिये.
होश आने पर पुलिस ने की पूछताछ
शाम में होश में आने पर उसने पुलिस को बताया कि वह बेतिया के आमय थाने का अनंत कुमार है. बेतुका से एचपी गैस सिलेंडर लेकर ट्रक से आरा जा रहा था. सोमवार की आधी रात वैशाली के सूर्य कुंड मंदिर के पास ट्रक को कार से ओवरटेक कर रोक लिया. रुकते ही हथियार से लैस सात-आठ लोगों ने ट्रक पर चढ़ कर उसे उतार लिया गया.

इसके बाद मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीन लिये. इसके बाद कुछ जबरदस्ती खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसे कुछ जानकारी नहीं है. सूत्रों ने बताया कि मौके से ट्रक गायब है. उसने ट्रक मालिक का नाम रंजीत सिंह, राजेश सिंह, बृजमोहन सिंह बताया है.

Next Article

Exit mobile version