कॉमर्स की फिर से होगी परीक्षा
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि स्नातक पार्ट-थर्ड में कॉमर्स के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच करेगा. इसके लिये तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जायेगा. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर विवि फिर से परीक्षा लेगा. प्रॉक्टर ने बताया कि प्रश्नपत्र को लेकर शिकायतें मिली थी. इस पर विवि ने जांच कराने का फैसला लिया है. […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि स्नातक पार्ट-थर्ड में कॉमर्स के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच करेगा. इसके लिये तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जायेगा. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर विवि फिर से परीक्षा लेगा. प्रॉक्टर ने बताया कि प्रश्नपत्र को लेकर शिकायतें मिली थी. इस पर विवि ने जांच कराने का फैसला लिया है.
आरएलएसवाइ कॉलेज में 16 दिसंबर को स्नातक-पार्ट थर्ड कॉमर्स के छात्रों की अकाउंट मैनेजमेंट की परीक्षा हुई थी. परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने की चर्चा हुई थी़ बावजूद परीक्षा हुई थी.
इस बीच विवि में लिखित तौर पर शिकायत हुई कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. आरएलएसवाइ कॉलेज में तीन कॉलेजों का केंद्र था. इसमें एमजेके कॉलेज बेतिया, एमएनएमएम कॉलेज व बीबीएन कॉलेज शामिल हैं. इससे पहले भी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर एमजेके कॉलेज बेतिया के छात्रों की सब्सिडियरी की परीक्षा रद्द हो चुकी है.