पूर्व सरपंच के घर डकैती

कांटी: मंगलवार की देर रात लसगरीपुर गांव में एनएच 28 के किनारे स्थित किसान चलित्तर राय के घर हथियारबंद डकैतों ने भीषण डकैती की. घर के सभी सदस्यों को हथियार की नोक पर बंधक बना डकैतों ने करीब आठ लाख की संपत्ति लूट ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:29 AM
कांटी: मंगलवार की देर रात लसगरीपुर गांव में एनएच 28 के किनारे स्थित किसान चलित्तर राय के घर हथियारबंद डकैतों ने भीषण डकैती की. घर के सभी सदस्यों को हथियार की नोक पर बंधक बना डकैतों ने करीब आठ लाख की संपत्ति लूट ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. इस संबंध में उनके पुत्र मोहन राय के बयान पर अज्ञात डकैतों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गृहस्वामी की बहू सुनीता देवी पूर्व सरपंच रही हैं.
मोहन राय ने पुलिस को बताया कि वे घर में सपरिवार रहते हैं. रात में पिता व भाई के बेटे-बेटी भी थे. मां सहित भाई आलोक राय सपरिवार वहां से कुछ दूर पर स्थित पुराने घर में थे. रात करीब 12 बजे चार अपराधी घर के अंदर घुस गये और सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. सबसे पहले घर के सभी सदस्यों के मोबाइल छीन लिये. पत्नी के कान-नाक व गले से आभूषण खुलवा लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद अलमारी का लॉकर नहीं खुलने पर लॉकर खुलवाया. घंटे भर घर में ट्रंक व पलंग के बॉक्स को बारी-बारी से खोल कर एक-एक चीज को देखा. इसके बाद 3.75 लाख रुपये नकद सहित चार लाख के जेवरात लूट लिये. लूटपाट के बाद मेन गेट में बाहर से ताला लगा कर अपराधी भाग निकले. डकैती की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. पूर्व मुखिया नथुनी सिंह, मुखिया इंद्रमोहन झा, शिवनाथ राय, संजय यादव आदि ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डकैतों के जाने के बाद मचाया शोर
डकैतों के जाने के कुछ देर बाद छत व खिड़की से घर के सदस्यों ने शोर मचाया. शोर सुन कर कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. पुराने घर से सरपंच के पति व अन्य लोग पहुंचे. इसके बाद सीढ़ी घर का ताला खुलवा कर वे सब अंदर आये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. कुछ देर में ही पुलिस पहुंच गयी. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने डकैतों के भागने की दिशा में छानबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
सीढ़ी लगा कर अंदर घुसे डकैत
मोहन राय ने बताया कि उनके घर की बगल में एक नया मकान बन रहा है. उसमें सीढ़ी रखी थी. डकैतों ने उसी सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ कर अंदर प्रवेश किया. आंगन में घुसते ही सबसे पहले बच्चों वाला कमरा खुलवाया. आवाज सुन कर उनकी पत्नी ने कमरा खोला. कमरा खोलते ही अज्ञात को देख पूछा कि आप सब काैन हैं. इस पर उन लोगों ने पिस्तौल सटा दिया. इसके बाद घर के सभी सदस्यों को एक जगह पर बैठा दिया. धमकी दी कि शोर मचाया या विरोध किया, तो गोली मार देंगे.
शादी के लिए रखे थे रुपये
पूर्व सरपंच की भतीजी पूजा की शादी 21 अप्रैल को तय है. शादी के लिए घर में पैसे रखे थे. मोहन राय ने बताया कि शादी के लिए खर्च को लेकर घर में ही पैसे रखे थे क्योंकि फिलहाल बैंक से पैसे निकालने में बहुत परेशानी होती है.
आरओ से पानी पीया व मांग कर खायी खैनी
लूटपाट के दौरान डकैतों ने किचेन में लगे आरओ से पानी पीया. लूटपाट के बाद सरपंच के 80 वर्षीय ससुर से मांग कर खैनी खायी. इसके बाद कहा कि बाबा काम हो गया, अब चलते हैं. इसके बाद वे निकल गये. मेन गेट में बाहर से ताला लगा दिया. साथ ही छीने गये सभी मोबाइल खेत में फेंक दिये.

Next Article

Exit mobile version