उन्होंने कहा कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं. न्याय सभी को मिलना चाहिए. ऐसे में आरोपित चाहे कोई हो, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में जो हालात हैं, उसके लिए वह जिम्मेवार हैं. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महासचिव भूपाल भारती ने एक सप्ताह के भीतर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 10 जनवरी से जिलास्तरीय चक्काजाम करने की घोषणा की. अध्यक्षता उपेंद्र साह ने की.
इससे पूर्व हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जुलूस निकाला. यह शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से शुरू हुआ व कलेक्ट्रेट में समाप्त हुआ. प्रदर्शन में संजय कुमार साह, अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार, चंद्रिका प्रसाद, कनक सन्याल साहू, रामबली राय, सुजीत कुमार, शंभु प्रसाद साह, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, पूनम झा सहित अन्य लोग शामिल थे. लोक चेतना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने भी धरना को समर्थन देते हुए कहा कि पुलिस-अपराधी गंठजोड़ के कारण कांटी क्षेत्र में अपराध बढ़ा है.