गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बंटवारा को लेकर विवाद हुआ था. मनीष मां को पीटने जा रहा था. इसे देख कृष्णा ने उसे बचा कर खेत में जाने को बोला. इससे आक्रोशित मनीष ने रॉड से कृष्णा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. हल्ला होने पर पति को पिटता देख सीमा उसे बचाने आयी.
Advertisement
एक बेटा को खोया, दूसरे को बचाने में जुटी मां
मुजफ्फरपुर: जमीन का बंटवारा नहीं होने के कारण मीनापुर थाना के नेउरा में हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई व भाभी की मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी. उसने दोनों के सिर पर तबतक वार किया, जबतक दोनों बेहोश नहीं हो गये. बड़े बेटे कृष्णा कुमार व पतोह सीमा देवी का शव देखकर […]
मुजफ्फरपुर: जमीन का बंटवारा नहीं होने के कारण मीनापुर थाना के नेउरा में हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई व भाभी की मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी. उसने दोनों के सिर पर तबतक वार किया, जबतक दोनों बेहोश नहीं हो गये. बड़े बेटे कृष्णा कुमार व पतोह सीमा देवी का शव देखकर मां कौशल्या देवी हत्यारे पुत्र मनीष कुमार को बचाने में जुटी है. पुलिस के पूछताछ में उसने मनीष को मानसिक विक्षिप्त बताया. उसका इलाज रांची से 2009 से ही चल रहा है. वह बताती है कि इलाज होने के बाद कुछ दिन तक ठीक रहा. फिर से उसे दौरा आने लगा. घटना के समय पति-पत्नी खेत पर काम कर रहे थे.
स्थानीय लोगों की सूचना पर वह दोनों को बेहोशी की हालत में एसकेएमसीएच ले गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे आठ एकड़ जमीन है. दोनों पुत्र अलग–अलग रहते थे. इसके बावजूद कौशल्या देवी ने दोनों को जमीन बांट कर नहीं दी. इसके लिए कई बार पंचायत भी बुलायी गयी. लेकिन कौशल्या देवी ने बंटवारा करने से इनकार कर दिया.
मनीष ने उसके भी सिर पर रॉड से वार कर दिया. इससे दोनों वहीं जमीन पर गिर गये. कुछ लोगों ने दोनों को उठाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं उठे. इसके बाद गाड़ी से दोनों को एसकेएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे सीमा के पिता वैशाली के नंदलाल साह ने जमीन बंटवारा के विवाद में मारपीट की बात बतायी है. लेकिन मनीष के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने से इनकार किया.
जमीन बेचना चाहता था मनीष
सूत्रों की मानें तो मनीष बिजनेस करना चाहता था, लेकिन उसके पास रुपये नहीं थे. उसने जमीन बेचना चाहा तो खरीदार ने बंटवारा नहीं होने की बात कह जमीन लेने से इनकार कर दिया. इस पर मनीष बंटवारा करने पर जोर देता था. साथ ही अक्सर मारपीट पर उतारू हो जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement