मुजफ्फरपुर: ग्रामीण क्षेत्र में सड़क किनारे की एक खेसरा की पूरी जमीन व्यावसायिक श्रेणी की मानी जायेगी. यदि भू-अभिलेख में आगे की जमीन को व्यावसायिक व पीछे की जमीन को किसी अन्य किस्म का अंकित कर दिया गया है, तो इसमें सुधार होगा.
जिला अवर निबंधक निलेश कुमार ने अवर निबंधकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. दरअसल, जिले में इन दिनों जमीन के नक्शा को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जा रही है. इसके तहत हवाई फोटाेग्राफी के माध्यम से तैयार नक्शा में जमीन की किस्म के आधार पर अलग-अलग रंग भरे जा रहे हैं. इसमें ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं.
मसलन, कई नक्शों में सड़क किनारे की एक ही खेसरा नंबर की जमीन के आगे के हिस्से को विकासशील, जबकि पीछे के जमीन को दो फसला दिखाया गया है. अंचल से प्राप्त नक्शों की समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि कई खेसरा के सामने सड़क, रास्ता, बांध या नहर लिख दिया गया है. जिला अवर निबंधक ने निर्देश दिया है कि यदि संबंधित सीओ उस जमीन को सार्वजनिक मानते हैं, तो उसे ऑनलाइन इंट्री में ‘रोक’ सूची में डाली जाये. कई नक्शों में रंग इतने गहरे भर दिये गये हैं कि जमीन का खेसरा नंबर ही नहीं दिख रहा है. फैसला लिया गया है कि आसपास की जमीन के किस्म के आधार पर भी ऐसे खेसरा का किस्म निर्धारण होगा.
मोतीपुर अंचल से प्राप्त कई मौजों के नक्शा में एक ही सड़क की एक ओर की जमीन को व्यावसायिक, तो दूसरी ओर की जमीन को आवासीय या अन्य निम्न श्रेणी की बतायी गयी है. इस मामले में जिला अवर निबंधक ने संबंधित सीओ को स्थल निरीक्षण कर किस्म का फैसला लेने को कहा है.
1813 मौजों में 855 के नक्शे ही हुए ‘रंगीन’
16 अंचलों में मौजों की कुल संख्या 1813 है. उन्हें 1452 मौजों के नक्शे उपलब्ध करा दिये गये हैं. पर, अभी तक महज 855 नक्शों को किस्म के आधार पर रंगीन कर वापस लौटाया गया है. जिला अवर निबंधन निलेश कुमार ने नाराजगी जतायी है.
अंचल मौजा नक्शा गया रंगीन नक्शा
मुशहरी 116 76 25
कुढ़नी 166 158 111
बोचहां 140 99 15
मीनापुर 155 144 124
पारू 158 155 117
सरैया 154 152 114
साहेबगंज 132 125 37
कटरा 80 79 22
गायघाट 84 84 42
औराई 124 103 41
सकरा 121 0 0
मुरौल 36 0 0
बंदरा 44 0 0
मोतीपुर 129 124 98
कांटी 112 94 67
मड़वन 62 59 42