राहत: आरबीआइ ने उपलब्ध करायी करेंसी, शहर में आये पांच सौ के नोट, एटीएम से मिलेंगे

मुजफ्फरपुर: खुल्ले की किल्लत से शीघ्र ही लोगों को निजात मिलेगी. आरबीआइ की ओर से जिले को पर्याप्त मात्रा में करेंसी उपलब्ध करा दी गयी है. इसमें 2000 व 100 के साथ ही 500 रुपये के नये नोट भी शामिल हैं. बताया जाता है कि, जो राशि उपलब्ध करायी गयी है, उनमें करीब 25 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:17 AM
मुजफ्फरपुर: खुल्ले की किल्लत से शीघ्र ही लोगों को निजात मिलेगी. आरबीआइ की ओर से जिले को पर्याप्त मात्रा में करेंसी उपलब्ध करा दी गयी है. इसमें 2000 व 100 के साथ ही 500 रुपये के नये नोट भी शामिल हैं. बताया जाता है कि, जो राशि उपलब्ध करायी गयी है, उनमें करीब 25 करोड़ रुपये 500 के नोट हैं.

आरबीआइ ने 500 के नये नोट को एटीएम के माध्यम से वितरित करने का निर्देश दिया है. ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसे लेकर बैंक प्रबंधनों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि शनिवार शाम से एसबीआइ, बीओआइ, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, बीओबी
सहित अन्य बैंकों के एटीएम से पांच सौ के नये नोट निकलने शुरू हो जायेंगे. बताया जाता है कि, अब मार्केट में दबे हुये सिक्के भी जमा होने के आसार हैं. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ में कमी आयी है. अब शाखाओं में हर रोज 10 से 15 की संख्या में ही ग्राहक पैसे जमा करने के लिए आते हैं. आरबीआइ के मुताबिक आज पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन है. ऐसे में बैंकों में भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
इक्के-दुक्के लोग ही जमा कराते हैं सिक्का
नोटबंदी के बाद कुछ लोगों ने सिक्के को दबाना शुरू कर दिया. इसका आलम यह हुआ कि कुछ लोगों के पास 5-10-15-20 हजार तक सिक्के जमा हो गये. इसे लेकर जब वह बैंक में जमा कराने जाते हैं, तो बैंकर उन्हें मना कर देते है. चूंकि सिक्के गिनने की मशीन नहीं है और इसे गिनने में अधिक समय लगेगा और दूसरे ग्राहकों को अधिक इंतजार करना होगा. इस संबंध में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने बताया कि इक्के-दुक्के लोग ही सिक्का लेकर जमा कराने आते हैं.
एक हजार रुपये तक का सिक्का जमा हो जाता है, लेकिन जिनके पास अधिक सिक्का रहता है, उन्हें कम-कम करके सिक्का जमा कराने के लिए कहा जाता है. वैसे मार्केट में खुल्ले की कमी है तो ऐसे में जिनके पास सिक्के हैं, वे मार्केट में ही इसे एक्सचेंज कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version