मुजफ्फरपुर में तीन माओवादी गिरफ्तार

सरैया: थाना क्षेत्र के मड़वापाकर गांव में अंबारा-लालगंज मार्ग पर ईंट भट्टा को सिलेंडर बम से उड़ाने के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें सात माओवादियों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी चिमनी मालिक मुनचुन सिंह के मुंशी विनोद सिंह उर्फ मामा के बयान पर हुई है. इधर, मामले में देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:18 AM
सरैया: थाना क्षेत्र के मड़वापाकर गांव में अंबारा-लालगंज मार्ग पर ईंट भट्टा को सिलेंडर बम से उड़ाने के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें सात माओवादियों को नामजद किया गया है.

प्राथमिकी चिमनी मालिक मुनचुन सिंह के मुंशी विनोद सिंह उर्फ मामा के बयान पर हुई है. इधर, मामले में देर रात एसएसबी व एसटीएफ के सहयोग से तीन माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें रेवा निवासी भठ्ठा मालिक मधुकर सिंह, नंदकिशोर पासवान व विद्या पासवान शामिल हैं. घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, एसएसबी कमांडेंट ऋषिकेश शर्मा, एसटीएफ के डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, एसएसबी इंस्पेक्टर संतोष कुमार राय, पारू अंचल इंस्पेक्टर बीसी लाल व सरैया थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. ईंट भट्ठा पर सैप के सात जवानों की तैनाती की गयी है. भठ्ठा पर रांची से आये मजदूर शीबू, मानित, विजय, दुलारी व अन्य ने बताया कि नक्सलियों ने जाते समय मजदूरों को चेतावनी दी थी कि भाग जाओ, नहीं तो तुमलोगों को भी बम से उड़ा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version