छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की उनके बच्चों के सामने की हत्या
मीनापुर: नेउरा बाजार में जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई व भाभी को रॉड से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में दंपती को एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार की दोपहर में हुई. घटना के बाद छोटा भाई मनीष घर […]
मीनापुर: नेउरा बाजार में जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई व भाभी को रॉड से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में दंपती को एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार की दोपहर में हुई. घटना के बाद छोटा भाई मनीष घर के पिछवाड़े से भाग गया. पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक की ससुराल भगवानपुर से रिश्तेदार पहुंच रहे हैं. उनके आने के बाद बयान दर्ज किया जायेगा.
बताया जाता है कि नेउरा बाजार के कृष्णा कुमार व मनीष कुमार के बीच जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है. छोटा भाई मनीष कुमार जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, अक्सर झगड़ा करता था. सहोदर भाइयों के बीच जमीन के विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया. दोपहर में छोटे भाई मनीष ने बड़े भाई कृष्णा कुमार (36) व उसकी पत्नी सीमा कुमारी (32) को रॉड व फट्टे से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. मां-पिता का खून बहता देख उनके तीनों बच्चे डर से रोते हुए घर से बाहर निकल आये. शोर सुन कर आसपास के लोग जुट गये. चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसजख्मी दंपती को एसकेएमसीएच ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मचा कोहराम, बच्चों का बुरा हाल
नेउरा में दंपती की हत्या के बाद कोहराम मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक दंपती के तीनों बच्चों सिद्धार्थ कुमार (12), साक्षी (10) व प्रियांशु (आठ) का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक के पिता भी सुध-बुध खो बैठे हैं. हम्मरा के कहां छोड़ के चल गेला हो पापा… हम केकरा सहारे जीबई गे माई… बाप रे बाप ई की हो गेलई रे बाप… बच्चों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया.