एससी-एसटी अत्याचार मामले में 80 परिवार को मिलेगी सहायता
मुजफ्फरपुर : अनुसूचित जाति – जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले के 80 परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम धर्मेद्र सिंह के अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में पीड़ित परिवार को राहत अनुदान के लिए प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा गया. विभिन्न थानों से संबंधित परिवारों अलग-अलग मामले के तहत 6250, […]
मुजफ्फरपुर : अनुसूचित जाति – जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले के 80 परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम धर्मेद्र सिंह के अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में पीड़ित परिवार को राहत अनुदान के लिए प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा गया. विभिन्न थानों से संबंधित परिवारों अलग-अलग मामले के तहत 6250, 15000 एवं 22500 राशि दी जायेगी.
वही आठ पीड़ित परिवार को 75 हजार राशि मुहैया कराया जायेगा. एससी एसटी एक्ट के तहत आये मामले के समीक्षा के क्रम में डीएम ने स्पष्ट रुप से कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के अत्याचार के मामले में अभियान चला कर सजा दिलायी जाये. इसमें कोताही बर्दाशत नहीं होगी. ऐसे मामले में त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये.
बैठक में सांसद अनिल सहनी, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, एसएसपी विवेक कुमार, अपर समाहर्ता सुशांत कुमार, विशेष लोक अभियोजक जयमंगल प्रसाद व समिति के सदस्य जयनंदन प्रसाद, कपिलदेव राम, रामाशंकर चौधरी व गनौर पासवान उपस्थित थे.