मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर नर्स ग्रेड ए व एएनएम की रिक्तियां निकाली है. जिसमें संविदा पर काम करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. अभ्यर्थी का यह आवेदन ऑन लाइन भरना है. बिहार हेल्थ सोसाइटी के वेब पोर्टल पर ऑन लाइन फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध है.
ऐसे भरे फॉर्म. अभ्यर्थी सबसे पहले बिहार हेल्थ सोसाइटी का वेब पोर्टल ओपन करे. ओपन करने के बाद उन्हें एएनएम व ग्रेड ए नर्स लिखी पंक्तियां उभरती दिखेगी. उसमें से अपने उम्मीदवारी के हिसाब से किसी एक पर क्लिक करे. तब एक नया बॉक्स खुलेगा. उसमें जिलावार रिक्तियां दर्शायी गयी है. उम्मीदवार अपने कैटेगरी के हिसाब से ग्रीन बॉक्स में लिखे अंकों को क्लिक करे. इसके बाद आवेदन का प्रारूप आयेगा. उसे भर कर ऑन लाइन ही जमा करे. जमा करने के बाद उम्मीदवार को एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. यही नंबर उनके आवेदन की पहचान होगी.
जिले में सीटों की संख्या
एएनएम की रिक्तियां –
जेनरल – नहीं
बैकवर्ड क्लास – 29
बैकवर्ड क्लास महिला – 5
मोस्ट बैकवर्ड क्लास – 99
एससी – 87
एसटी – 6
ग्रेड ए नर्स की रिक्तियां
जेनरल – 58
बैकवर्ड क्लास – 15
बैकवर्ड क्लास महिला – 5
मोस्ट बैकवर्ड क्लास – 27
एससी – 26
एसटी – 2