झिटकहियां माई स्थान चौक की घटना

हार्डवेयर दुकान से 2़ 5 लाख की संपत्ति चोरी मुजफ्फरपुर : शहर के दामोदरपुर ईदगाह चौक पर शनिवार की रात चोरों ने हार्डवेयर दुकान का छत काट कर 2़ 5 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने दुकान के छत को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत रविवार को पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 5:28 AM

हार्डवेयर दुकान से 2़ 5 लाख की संपत्ति चोरी

मुजफ्फरपुर : शहर के दामोदरपुर ईदगाह चौक पर शनिवार की रात
चोरों ने हार्डवेयर दुकान का छत काट कर 2़ 5 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने दुकान के छत को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत रविवार को पीड़ित दुकानदार अनवर अलि ने कांटी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. कांटी पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी अनुसार अनवर अलि कांटी थाना के दामादोरपुर का रहनेवाला है. ईदगाह चौक पर उसका हार्डवेयर की दुकान है. शनिवार
की रात नौ बजे दुकान को बंद करके दमोदरपुर स्थित अपने आवास लौट गया था. इस बीच चोरों ने मौका पाकर उसके दुकान के छत को तोड़ कर उसके अंदर घुस गया और दुकान से हार्डवेयर के समान और छह हजार नकदी समेत ढाई लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी
उसको रविवार की सुबह हुई जब उसको मोबाइल पर पास के चाय दुकानदार ने घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का छत टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो समान बिखरे पड़े थे. इसकी सूचना अनवर ने कांटी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद कांटी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version